भव्य तरीके से मनाया गया श्रीसुमंगलम् सेवा प्रकल्प का स्थापना दिवस समारोह

0
28

प्रयागराजः जिले के करछना, चांडी ग्राम सभा में स्थित श्रीसुमंगलम् सेवा प्रकल्प का स्थापना दिवस समारोह भव्य तरीके से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प एवं पंजीयन रविंद्र जायसवाल और विषिष्ट अतिथि बीपी श्रीवास्तव (वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय पूर्व अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन), सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पीयूष रंजन निषाद (सदस्य विधानसभा करछना) एवं डॉ केपी श्रीवास्तव (विधान परिषद) मौजूद रहे। इस अवसर पर मंचीय अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यकम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि संघ ने बहुत कुछ सिखाया इस परिकल्पना में जो भी सम्मिलित हुआ आज उनको मनवांछित फल मिला है और अपने जीवन के क्षेत्र में वे लोग सफल रहे। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के बच्चों को अपने बच्चे की तरह मानना चाहिए। जब इस सोच के साथ लोग कार्य करेंगे तभी देश का विकास हो सकता है। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों को गंगा जल से भरा हुआ कलष भेंट स्वरूप दिया है। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य एवं गणेश वंदना प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।

ये भी पढ़ें..छह माह के लिए टली ‘Adipurush’, अब इस दिन रिलीज होगी…

लोकविद् कवि रामलोचन सांवरिया की पंक्तियों व हास्य व्यंग से कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सांसद रीता बहुगुणा जोशी द्वारा श्री सुमंगलम को अपनी पुरातन धर्म एवं संस्कारो को जोड़ने एवं स्थापित करने की बात कही। इस अवसर पर राधाकांत ओझा, नागेंद्र सिंह, प्रकाश चंद श्रीवास्तव इंजी. अखिलेश यादव, विजय प्रताप सिंह (अधिवक्ता) सुजीतजी, पंकज, अजय जी रामकृष्ण तिवारी, जयप्रकाश जायसवाल, दीपू जायसवाल, कवि वेदानंद वेद प्रकल्प संचालिका देवयानी जी श्रीमती ऋचा जी, नेहा स्वाति अग्रवाल, मंजू राव, श्रीमती माया कश्यप मौजूद रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…