देश Featured

मनाली घूमने आए पंजाब के पूर्व एसपी की मौत, खाई में गिरने से हुआ हादसा

मंडी: मनाली (Manali) घूमने आए अमृतसर के एक पर्यटक की सड़क के नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मंडी चैलचौक मार्ग पर वे कार से उतरने ही वाले थे कि तभी उनका पैर फिसल गया और वे सड़क किनारे खाई से नीचे गिर गये। अमृतसर निवासी सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा अपने रिश्तेदारों के साथ मनाली घूमने आए थे। सोमवार को मनाली चंडीगढ़ सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सभी वाहन बाया गोहर चैल चौक वापिस जा रहे थे। जासन होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के नजदीक बारिश होने के कारण वहां पर रुके जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले एकदम से उनका पांव फिसला और लगभग 15 फुट गहरे गड्ढे में गिर गए, जहां पर पत्थर से सिर टकराने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये भी पढ़ें..Mandi: मूसलाधार बारिश से बंद हुए मार्ग, 10 हजार वाहनों की लगी लाइन उनके रिश्तेदार कमलजीत शर्मा ने बताया कि मृतक राजेश शर्मा सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक हैं और अमृतसर के चैहरटा नामक स्थान पर रहते हैं। उनके बच्चे ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी शुक्रवार को मनाली (Manali) घूमने गए थे और आज वापस घर जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर लाया गया, जहां डॉ. प्रियंका ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या शमाशिवम ने मामले की पुष्टि की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)