Sirsa में सम्मान समारोह में शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द

39

सिरसा (Sirsa): भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने रविवार को स्थानीय रॉयल मेंशन में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की दिवंगत पत्नी सुशीला देवी की स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया। इस मौके पर उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान प्रो. गणेशी लाल और आम लोगों से भी मुलाकात की।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और उनकी पत्नी सविता कोविन्द ने पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल से मुलाकात की। सुशीला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गणेशीलाल एवं उनके पुत्र मनीष सिंगला ने पूर्व राष्ट्रपति को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जरूरतमंदों को तीन ई-रिक्शा भी उपहार में दिए।

यह भी पढ़ें-ग्रैप-3 अभी भी लागू, ट्रकों से हटाए गए प्रतिबंद, प्रदूषण को लेकर क्या बोले मंत्री

इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुग्गल, समाज सेवी बृजमोहन सिंगला, युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला, हरपिंद्र शर्मा, इंद्रजीत खराणा, डॉ. विनोद स्वामी, योगेश गर्ग, विनीत गोयल, भाई कन्हैया आश्रम के प्रधान सेवक गुरविंद्र सिंह, बलवंत शैली , गौरव. जिंदल, गोपाल सराफ, जसविंदर पाल पिंकी, राज शर्मा, सोनिया शर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)