वाशिंगटनः अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी नामित किया गया है। नए अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया के 11वें दौर में रिपब्लिकन सांसद मैट गेट्स ने डोनाल्ड ट्रंप के नाम का प्रस्ताव किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद का चुनाव इस बार लंबी प्रक्रियागत लड़ाई में फंस गया है। रिपब्लिकन पार्टी के विभिन्न गुट केविन मैकार्थी के पीछे एकजुटता दिखाने में असमर्थ दिख रहे हैं। पिछले पांच दिन में 12 दौर का मतदान होने के बावजूद अब तक प्रतिनिधि सभा का नया अध्यक्ष नहीं चुना जा सका है।
अमेरिकी संसद के निचले सदन का मुखिया चुनने की यह दौड़ पिछले 164 वर्षों में सबसे लंबी मानी जा रही है। इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम उस समय चर्चा में आया, जब 430 से अधिक सांसदों में से एक फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सांसद मैट गेट्ज ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव किया। प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद पर चुनाव की 10 कोशिशें विफल हो जाने के बाद 11वें दौर के मतदान में मैट गेट्स ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में नामित किया।
ये भी पढ़ें..‘नरेन्द्र मोदी भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री’, अमेरिकी उद्योगपति ने पीएम के बारे में कही बड़ी बात
इससे पहले गेट्स ने सातवें और आठवें चक्र के मतदान में डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में मतदान किया था। बाद में 11वें दौर तक चुनाव प्रक्रिया पहुंचने पर उन्होंने ट्रंप को औपचारिक रूप से नामित कर दिया। इस चुनाव में पूरा सदन उस समय ठहाके मार कर हंस पड़ा, जब ट्रंप को सिर्फ एक वोट मिलने की घोषणा हुई। डेमोक्रेट्स ने इस चुनाव के लिए हकीम जेफ्रीज को प्रत्याशी बनाया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)