Home उत्तर प्रदेश UP Nikay Chunav: चुनाव प्रभावित करने की आशंका पर थाने में बैठाए...

UP Nikay Chunav: चुनाव प्रभावित करने की आशंका पर थाने में बैठाए गए पूर्व सांसद

former-mp-munquad-ali

मेरठः जिले में कई स्थानों पर गुरुवार को मतदान के दौरान विवाद हो गया। किठौर में चुनाव प्रभावित करने की आशंका पर पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद मुनकाद अली को किठौर थाने में बैठा लिया। वहीं राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार मतलूब गौड़ को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। किठौर नगर पंचायत का चुनाव हाईप्रोफाइल बना हुआ है।

चुनाव प्रभावित करने की आशंका पर बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली को पुलिस ने थाने में बैठा लिया। किठौर कस्बा निवासी मुनकाद के पुत्र सलमान को भी हिरासत में लिया गया है। मुनकाद की पुत्रवधू चेयरमैन पद की प्रत्याषी हैं। किठौर नगर पंचायत से रालोद उम्मीदवार और जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ को भी पोलिंग बूथों पर हंगामा करने की आशंका में हिरासत में लिया गया है। सरधना क्षेत्र की करनावल नगर पंचायत में मतदान के दौरान भाजपा की स्टार प्रचारक और पूर्व मिसेज यूनिवर्स रूबी यादव को पुलिस ने बूथ से बाहर निकाल दिया।

ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ‘आप’ ने किया स्वागत, बताया ऐतिहासिक

आरोप है कि रूबी यादव बूथ में अंदर खड़े होकर भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार का प्रचार कर रही थी। मवाना नगर पालिका में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का एजेंट रालोद उम्मीदवार अय्यूब कालिया का प्रचार करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान उसकी पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरठ नगर निगम के क्षेत्र मोदीपुरम स्थित डीएमए स्कूल में बने बूथ पर आप की महापौर उम्मीदवार ऋचा सिंह ने भाजपा समर्थकों पर मनमानी का आरोप लगाया। इसे लेकर आप उम्मीदवार और भाजपा कार्यकर्ताओं में बहस हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version