Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारCM नीतीश से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन, बिहार में सियासी...

CM नीतीश से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन, बिहार में सियासी अटकलें तेज

Former MP Anand Mohan meet Nitish: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन बुधवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। उनके साथ उनकी पत्नी लवली आनंद भी थीं। दोनों नेताओं के बीच लगातार मुलाकातों के बाद आनंद मोहन के जेडीयू में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं।

चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलने के बाद आनंद मोहन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने निकालने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी और इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं था और न ही अटकलें लगाने की कोई जरूरत थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से उनका पुराना परिचय है। जब उनसे चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वह राजनीति में हैं तो चुनाव जरूर लड़ेंगे। माना जा रहा है कि आनंद मोहन लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें-बिहार के स्कूल परिसर में शराब पीते पकड़े गए प्रिंसिपल और टीचर, गिरफ्तार

गौरतलब है कि हाल ही में नीतीश आनंद मोहन के गांव भी गये थे। नीतीश कुमार सरकार द्वारा बिहार के जेल मैनुअल में बदलाव के बाद आनंद मोहन जेल से बाहर आ गये हैं। गोपालगंज के डीएम जी. कृष्णैया की हत्या में दोषी करार दिया गया था। कृष्णैया की 1994 में मुजफ्फरपुर में डॉन छोटन शुक्ला की शवयात्रा के दौरान हत्या कर दी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें