सराहनीय ! पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बेजुबान की बचाई जान

0
5

 

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली में कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के पास नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर बिजली विभाग द्वारा पोल लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में शुक्रवार की सुबह एक गाय गिर गई। जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

एक घंटे तक चला बचाव कार्य

इसी बीच मुगलसराय जा रहे पूर्व सैयदराजा विधायक (Former Syedaraja MLA) मनोज सिंह डब्लू ग्रामीणों की भीड़ देखकर रुक गये और उनकी जानकारी में आने के बाद उन्होंने जेसीबी मंगवायी और गोवंश को हटाने के लिए खुदाई करायी। इसी बीच हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारी भी वहां आ गए। करीब एक घंटे तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद जेसीबी के जरिए गाय को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

तड़प-तड़प कर मर रहे गोवंश

इस बात से नाराज होकर मनोज सिंह डब्लू ने सीधे चंदौली कोतवाल को फोन पर घटना की जानकारी दी। गड्ढा खोदकर छोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह खुद शिकायत दर्ज कराएंगे। एफआईआर दर्ज होने पर ही सरकारी विभाग गोवंश की जान से खिलवाड़ करना बंद करेंगे। उन्होंने गोवंश की इस हालत के लिए सीधे तौर पर सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि गोरक्षा को लेकर सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें और बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि हर दिन गायें परित्यक्त झोपड़ियों में तड़प-तड़प कर मर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-यूपी पुलिस की सख्ती से गोवध व गो तस्करी मामलों में आई कमी

कहा कि पिछले दिनों जिलाधिकारी ने गो संरक्षण को लेकर अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे। इसके बावजूद आज यह घटना घट रही है। ऐसे में जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के बीडीओ के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ-साथ डिवाइडर पर बिजली का पोल छोड़ने वाले विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने घटनास्थल पर ही घटना की जानकारी चंदौली पुलिस को भी दी। कहा कि एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, तभी गोरक्षा को लेकर अधिकारी गंभीर होंगे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रुकेगी।

रिपोर्ट- दिनेश यादव, चंदौली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)