Jharkhand: दुमका में तालिबानी सजा! पूर्व विधायक ने युवक को पीटा, चटवाई थूक

28

रांची: झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता और पूर्व विधायक देवेंद्र कुँवर (Former MLA Devendra Kunwar) ने एक युवक को भीड़ में कान पकड़कर उठक-बैठक करायी, थूक चाटने को मजबूर किया और लात-घूसों से पिटाई की। युवक का नाम तौसीफ बताया जा रहा है, जिस पर नदी में नहा रही महिलाओं का वीडियो बनाने का आरोप है। यह घटना पिछले रविवार की है और इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले में अनजान बनी हुई है।

देवेंद्र कुँवर (Former MLA Devendra Kunwar) ने स्वीकार कर लिया है कि उसने पिछले रविवार को युवक को सजा दी थी। उनका कहना है कि अगर वे युवक को सजा नहीं देते तो उत्तेजित भीड़ उसे बुरी तरह पीट सकती थी। ग्रामीणों का गुस्सा शांत करने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। युवक तौसीफ साधुडीह गांव का रहने वाला है। पूर्व विधायक देवेंद्र कुँवर (Former MLA Devendra Kunwar) के मुताबिक, नदी में नहा रही महिलाओं का वीडियो बनाने के आरोप में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया था। वे उसे अपने पास ले आये और इस मामले में पंचायत करने को कहा। इसी दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने उससे थूक कर चाटने को कहा।

ये भी पढ़ें..Ramgarh: केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने सुब्रतो कप में हासिल किया दूसरा स्थान

भाजपा नेता देवेंद्र कुँवर (Former MLA Devendra Kunwar) ने भी लात मारने की बात स्वीकारी है। इधर, इस घटना का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जरमुंडी थाना प्रभारी का कहना है कि ऐसी घटना की कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं आयी है। मामला सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साल 2019 में देवेन्द्र कुँवर जरमुंडी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे, लेकिन चुनाव हार गये थे। इससे पहले वह 1995 में जेएमएम और 2000 में बीजेपी से इसी सीट से विधायक चुने गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)