मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला हुए कोरोना संक्रमित

0
50

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने संक्रमण की जानकारी देते हुए बीते दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है। दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटाइन हूं। कृपया मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।

वहीं कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि आज सुबह हुई कोविड-19 जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी लोग पिछले पांच दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वो खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना जांच करवाएं। साथ ही आवश्यक सावधानी भी बरतें।

यह भी पढ़ेंः नवरात्रि व्रत पर खाने के लिए बनायें चटपटा कुट्टू समोसा, जानें…

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। बीते 24 घंटे में देश में एक दिन में दो लाख संक्रमण का आंकड़ा सामने आया है। वहीं, दूसरी लहर में कल के दिन 1184 मरीजों की मौत हुई, जो पिछले साल के सितंबर माह के बाद सबसे ज्यादा है।