Kondagaon: कोंडागांव के पूर्व डीएम नीलकंठ टेकाम भाजपा में शामिल

13

neelkanth-tekam-joins-bjp

कोंडागांव: बुधवार को केशकाल के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बीजेपी के भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान कोंडागांव के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम (Neelkanth Tekam joins BJP) अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य रूप से बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, विधायक धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडे, मोहन मंडावी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

बुधवार को केशकाल के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित भाजपा के इस भव्य कार्यक्रम में कोंडागांव के पूर्व कलेक्टर आईएएस नीलकंठ टेकाम (Neelkanth Tekam joins BJP) हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली के रूप में केशकाल नगर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे के साथ भाजपा में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें..CM भूपेश ने Raipur में किया BPO सेंटर का उद्घाटन, युवाओं संग ली सेल्फी

भाजपा की सदस्यता लेने के तुरंत बाद विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए नीलकंठ टेकाम (Neelkanth Tekam joins BJP) ने कहा कि कलेक्टर बनने के बाद उन्हें तीन साल तक कोंडागांव जिले की जनता के लिए विकास कार्य करने का मौका मिला है। अब विधानसभा में विकास के बहाने भाजपा के साथ कमल खिलाकर दो हजार से अधिक कार्यकर्ता आज मेरे साथ जुड़े हैं।

छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने बताया कि बस्तर का बेटा, जो शासकीय सेवा देने के बाद बस्तर की जनता की सेवा करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ है। राज्य सरकार द्वारा वीआरएस नहीं दिये जाने के बाद मेरे द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करने पर एक दिन में ही नीलकंठ टेकाम का वीआरएस स्वीकार कर लिया गया। जिसके बाद नीलकंठ टेकाम 12 विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी में साझा भूमिका निभाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)