spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटेकगूगल के पूर्व सीईओ बोले- 5जी के मामले में अमेरिका से 10...

गूगल के पूर्व सीईओ बोले- 5जी के मामले में अमेरिका से 10 कदम आगे चीन

न्यूयॉर्कः गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से 5जी के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया है और इस बात की भी चेतावनी दी है कि चीन इस मामले में अमेरिका से करीब दस कदम आगे है और यह गंभीर स्थिति किसी आपातकाल से कम नहीं है।

श्मिट ने रविवार को सीएनएन को दिए साक्षात्कार में बताया, “मेरा अनुमान है कि 5जी के क्षेत्र में चीन हमसे लगभग 10 गुना आगे है। यह एक राष्ट्रीय आपातकाल है। संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए आवश्यक बैंडविड्थ और धन प्राप्त करने की आवश्यकता है ताकि इसमें आगे बढ़ा जा सके। हम पहले ही काफी पीछे चल रहे हैं और यह एक गंभीर स्थिति है।”

श्मिट की यह टिप्पणी चीन के हुवावे को लेकर है, जो कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में 5जी तकनीक में अग्रणी बनकर उभरी है।

ट्रंप प्रशासन ने साल 2020 में चीन में 5जी तकनीक के विक्रेताओं हुवावे और जेडटीई के खिलाफ एक अभियान की अगुवाई की थी। अमेरिका ने कहा था कि विदेशी बाजारों में अपनी पैठ जमाने के लिए हुवावे चीन का एक पिछला दरवाजा है और साथ ही यह राष्ट्रीय सुरक्षा, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, गोपनीयता और मानवाधिकारों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।

यह भी पढे़ंः-प्रियंका चोपड़ा ने पहना मां के हाथ का बुना हुआ स्वेटर, कहा-मेरी फैमिली सबसे बड़ी ब्लेसिंग

श्मिट ने एक ऐसे वक्त पर अपना यह बयान दिया है, जब हुवावे ने भारत में अपने नए करार पर मुहर लगा दी है। द इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारती एयरटेल ने हुवावे को लगभग 300 करोड़ रुपये का एक अनुबंध सौंपा है, जो बुनियादी ढांचे में विस्तार से संबंधित है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें