Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीविवादित धर्मांतरण के मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल के घर पहुंची...

विवादित धर्मांतरण के मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दशहरा के दिन मध्य जिले के अंबेडकर भवन में आयोजित धर्मांतरण कार्यक्रम में मौजूदगी को लेकर दिल्ली पुलिस ने पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को नोटिस भेजा है। थाना प्रभारी पहाड़गंज की तरफ से भेजे गए नोटिस में राजेंद्र पाल गौतम को मंगलवार दोपहर को पहाड़गंज थाने पहुंचकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुबह गौतम के घर जाकर पूछताछ की।

उल्लेखनीय है वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा था, जिसके बाद रविवार को राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी पहाड़गंज की ओर से एक नोटिस राजेंद्र पाल गौतम को भेजा गया है। इसमें पांच अक्टूबर को अंबेडकर भवन में हुए कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी और उनके वक्तव्य को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। नोटिस में उन्हें जांच में शामिल होने और अपना स्पष्टीकरण देने की बात कही गई है।

कांग्रेस ने हेट स्पीच देने वाले बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की…

पांच अक्टूबर को अंबेडकर भवन में बौद्ध धर्मावलंबियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों लोग बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने वाले थे। इस कार्यक्रम में हिंदू देवी देवताओं का कथित तौर पर अपमान किया गया। इस दौरान वीडियो में दिल्ली सरकार में तत्कालीन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी दिखाई दिए। वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें