उत्तर प्रदेश क्राइम

पुरानी रंजिश के चलते हुई थी पूर्व सभासद के भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

इटावाः पुलिस ने जनपद में बीते 25 फरवरी को पूर्व सभासद के भाई की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे और दो कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुरानी लड़ाई के कारण हत्या की घटना को अंजाम देना कबूल किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कबीरगंज में पूर्व सभासद के भाई मोनू वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगाई गई थी। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस को मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक मोनू वर्मा पूर्व सभासद विमल वर्मा का भाई हैं। हत्या वाली रात गाड़ी की आवाज सुनकर उसकी पत्नी प्राची वर्मा दरवाजे पर गेट खोलने गयी थी, तभी दरवाजे पर पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने मोनू वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी पत्नी को भी मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर किया गया। मृतक की पत्नी ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी। परिजनों और मृतक के घर के आसपास के लोगों से पता चला कि बेटू चौधरी, इसरार और अनवार ने गोली मारकर हत्या की थी।

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 100 नये मामले आये सामने

जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसओजी टीम इलेक्ट्रॉनिक और मैन्युल साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। बीते शनिवार देर रात थाना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि उक्त हत्या के आरोपी पक्का तालाब चौराहा पर कहीं भागने की फिराक में खड़े है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर पक्का तालाब पर दबिश देकर तीनों आरोपियों बेटू चौधरी, इसरार और अनवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने वर्ष 2016 में हुई पुरानी लड़ाई के कारण हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।