राजनीति

पूर्व सीएम बोले- कंगना पूरा करेंगी हिमाचल में फिल्म सिटी बनने का सपना

blog_image_662618a50c6dc

धर्मशाला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल भारत बल्कि विश्व के सबसे सुंदर एवं मनोरम राज्यों में से एक है। दुनिया में ऐसी जगहों पर पर्यटन के साथ-साथ फिल्म निर्माण भी खूब होता है।

शत्रुघ्न सिन्हा भी उत्साहित थे

शांता कुमार ने सोमवार को कहा कि मशहूर भारतीय अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा कई बार हिमाचल आए, उनसे मेरी दोस्ती हो गई। फिर वह हमारी पार्टी में आये और केंद्र में मंत्री बने। मैंने उनसे हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के बारे में बात की। वह बहुत उत्साहित थे। मैंने अधिकारियों की एक समिति बनाई। लेकिन कुछ दिनों बाद हमारी सरकार टूट गई और उसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने हमारी पार्टी छोड़ दी और मंत्री नहीं रहे। इस विषय पर कभी कोई विचार नहीं किया गया।

खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

शांता कुमार ने कहा कि मुझे लगता है कि इस अधूरे काम को पूरा करने के लिए इस बार भारत की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत मंडी से चुनाव लड़ रही हैं। मैंने कल उनसे इस संबंध में बात की थी।' मेरी बात सुन कर वो बहुत उत्तेजित हो गयी। मंडी कुल्लू के किसी सुरम्य स्थान पर फिल्म शूटिंग की सुविधाओं से युक्त फिल्म सिटी का निर्माण किया जाना चाहिए। पूरे भारत से फिल्म निर्माता हिमाचल आएंगे। हिमाचल प्रदेश में नया उद्योग विकसित होगा और रोजगार के नये अवसर खुलेंगे। हिमाचल प्रदेश भारत के फिल्म उद्योग के मानचित्र पर आ जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Rajnath Singh Siachen Visit: सियाचिन पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जवानों का बढ़ाया हौसला

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की योग्य, प्रतिभाशाली और बहादुर बेटी ने कुछ न होते हुए भी अपनी काबिलियत से फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा नाम कमाया है, मुझे यकीन है कि कंगना हिमाचल में सांसद बनने के बाद प्रदेश का विकास करेंगी। सरकार की मदद से इसे फिल्म सिटी बना रहे हैं। इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।'

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)