Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरपूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का एक्सीडेंट, जा रहे...

पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का एक्सीडेंट, जा रहे थे अजमेर दरगाह

दौसा: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के काफिले की कार राजस्थान के दौसा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर 01:45 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ। बताया जा रहा कि काफिले के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई, जिसके बाद एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की कार उससे टकरा गई। यह हादसा उस समय हुआ जब फारूक अब्दुल्ला अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह पर जियारत करने जा रहे थे।

Farooq Abdullah हादसे में बाल-बाल बचे

दौसा के डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि काफिले में कुल पांच कारें थीं। पूर्व मुख्यमंत्री की कार के पीछे चल रही दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट कार एक नीलगाय से टकरा गई, जिससे कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टक्कर लगने से कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए। इस हादसे में फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। डिप्टी एसपी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

ये भी पढ़ेंः- Pune Road Accident: पुणे में दिल दहलाने वाला हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 9 की मौत

हादसे के एक घंटे बाद रवाना हुआ काफिला

हादसे के बाद करीब एक घंटे में काफिला अजमेर के लिए रवाना हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कार को दौसा सदर थाने में खड़ा किया गया है। कार का ड्राइवर और हेड कांस्टेबल पप्पूराम मीना दौसा में ही रुक गए, जबकि अन्य दो पुलिसकर्मी काफिले की दूसरी गाड़ियों में सवार होकर अजमेर चले गए।

गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के ससुर हैं। हालांकि अब सचिन पायलट और अब्दुल्ला की बेटी सारा का तलाक हो चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें