सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दी अदालत जाने की चेतावनी

29
file photo

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमले के लिए सड़क पर उतरने के साथ अदालत में भी जाने की चेतावनी दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से काम कर गलत रिवायत शुरू कर दी है। प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए जिन संस्थानों को पिछली भाजपा सरकार ने खोला था, उनको अगर वर्तमान सरकार ने बंद किया तो उसके लिए भाजपा सड़कों पर उतरेगी और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..बिहार विधानसभा में जहरीली शराब मुद्दे पर सीएम नीतीश ने खोया…

जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला में कहा कि पूर्व सरकार ने जनहित में निर्णय लिए हैं और प्रशानिक अमला कई संस्थानों में बैठ कर इसे अमलीजामा पहनाने में भी जुट गया है, अब ऐसे संस्थानों को बंद करने की घोषणा कतई भी सही नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वह सत्ता में थे तो कांग्रेस हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग करने पर सवाल उठाते थे, लेकिन अब हिमाचल जैसे छोटे राज्य में मुख्यमंत्री के अलावा उपमख्यमंत्री बना दिया गया है, जिससे राज्य पर आर्थिक बोझ और अधिक बढ़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाई है, लेकिन हैरत की बात यह है कि कांग्रेस से जुड़े तीन लोगों को पद देकर कैबिनेट रैंक दे दिया गया है। सरकार के इन कदमों से राज्य की माली हालत और खस्ता होगी। एक सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें विस चुनाव में पार्टी के हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)