टी-20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की वापसी, जानें कितना होगा टीम को फायदा

58

नई दिल्लीः अक्टूबर-नवम्बर माह में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है। वहीं 2017 में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले आर.अश्विन को टीम में मौका मिला है। सबसे खास बात यह है कि इस टीम के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी यूएई जाएंगे वो टीम के मेंटर की भूमिका में होंगे।

ये भी पढ़ें..टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन-चहल बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के तौर पर राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम चयन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और कोचिंग स्टाफ के साथ काम करेंगे।

2019 विश्व कप सेमीफाइनल में खेले थे धोनी

बता दें कि 40 साल के धोनी ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास ले लिया था। वह भारत के लिये अंतिम मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में खेले थे। माना जा रहा है कि उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिये रणनीति तैयार करने में उनके अनुभव को देखते हुए इस भूमिका के लिये चुना गया है। वह जानते हैं कि आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में जीत कैसे दर्ज की जा सकती है। इसमें कोहली इतने अनुभवी नहीं हैं।

वहीं महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया से वापसी से दुनिया भर के प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर छाई है। सभी लोगों ने ख़ास तरीके से माही का स्वागत किया। हालांकि धोनी मैदान पर नहीं दिखेंगे, लेकिन धोनी के टीम से जुड़ने से विराट सेना को काफी फायदा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब (दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप) जीते हैं।

अश्विन की भी टी20 टीम में हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वर्चुअल बातचीत में मीडिया से कहा, “श्री महेंद्र सिंह धोनी आगामी टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में सलाहकार के रूप में शामिल होंगे। मुझे खुशी है कि एमएस ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और वह एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में योगदान देने के इच्छुक हैं। एमएस धोनी श्री रवि शास्त्री के साथ मिलकर काम करेंगे।”

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), के.एल. राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती। स्टैंडबाय : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)