कोरबा (Korba): कोरबा जिले में वन विभाग ने शुक्रवार को सुदूर वनांचल गांव में रहने वाले एक बढ़ई के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग को भारी मात्रा में लकड़ी बरामद हुई। वन विभाग ने उस बढ़ई के पास से फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल होने वाले औजार समेत करीब सवा लाख रुपये की कीमती लकड़ी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, रेंजर दिनेश रात्रे ने अपनी टीम के साथ इरफ बीट के ग्राम घाटपारा में रहने वाले एक बढ़ई के घर पर छापा मारा। इस दौरान टीम को घर के अंदर बड़ी संख्या में बीजा लकड़ी के तख्ते और दरवाजे-खिड़कियां मिलीं। जिसे कहीं और खपाने के लिए रखा गया था।
ये भी पढ़ें: कल Chhattisgarh दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
नहीं दिखा सके वैध दस्तावेज
पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि वह बढ़ई का काम करता है। उन्होंने बीजा लकड़ी से सिलपट, दरवाजे-खिड़की सहित अन्य सामान बनाने की बात कही। पूछताछ के दौरान वह न तो लकड़ी और न ही बढ़ई का काम करने से संबंधित वैध दस्तावेज दिखा सका, इसलिए वन विभाग की टीम ने बढ़ई के खिलाफ कार्रवाई की।
लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी- डीएफओ
कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चैतमा वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लकड़ी तस्करी की सूचना मिल रही थी। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। जांच के दौरान वन अधिकारियों को जानकारी मिली कि एक ग्रामीण अवैध रूप से लाई गई लकड़ी से फर्नीचर बनाकर बेच रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)