विदेशी युवक से दोस्ती करना महिला डॉक्टर को पड़ा महंगा, गिफ्ट के नाम पर ठगे 5 लाख रुपये

0
18

Female doctor cheated of Rs 5 lakh

फतेहाबाद: शहर के मॉडल टाउन निवासी एक महिला डॉक्टर को इंस्टाग्राम पर विदेशी युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। गिफ्ट देने के नाम पर महिला डॉक्टर से 5 लाख 75 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गिफ्त के नाम पर ऐसे लगाया चूना

पुलिस को दी शिकायत में हिसार रोड भूना निवासी हीना मेहता ने बताया कि वह फतेहाबाद के पुराना बस स्टैंड स्थित एक अस्पताल में स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी। लड़के ने अपनी पहचान ब्रिटेन निवासी विलियम्स एंथोनी के रूप में बताई। दोनों के बीच दोस्ती हुई तो उन्होंने व्हाट्सएप नंबर भी शेयर किए। महिला के मुताबिक 29 मई 2023 को विलियम्स ने उसे एक गिफ्ट देने की बात कही और उसका पता ले लिया। उसने उसे सोने के आभूषण और 50 हजार पाउंड नकद भेजने की बात कही। 1 जून को उन्हें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक कूरियर बॉय के नाम से फोन आया और बताया कि उनका पार्सल आया है, जिसे हमने स्कैन किया तो पता चला कि उसमें सोने के आभूषण और नोट हैं। इसके लिए उसे टैक्स देना होगा।

ठगी के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक

जब कॉल करने वाले ने टैक्स के नाम पर 75 हजार रुपये मांगे तो उन्होंने यह रकम ट्रांसफर कर दी। फिर उसने कस्टम ड्यूटी के नाम पर 1.5 लाख रुपये और करेंसी डिक्लेरेशन चार्ज के नाम पर 3.5 लाख रुपये मांगे। इस पर उन्होंने यह पैसे ट्रांसफर भी कर दिए, लेकिन कोई पार्सल नहीं आया। इसके बाद जब उसने व्हाट्सएप पर अपने दोस्त से बात की तो उसने उससे कहा कि वह उसे ढूंढने की कोशिश न करे और इसके बाद उसने उसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उससे कुल 5 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की गई है। उन्होंने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। अब इस मामले में फतेहाबाद पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर रही है।

यह भी पढ़ें-ईडी ने TMC सांसद नुसरत जहां को भेजा नोटिस, फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)