उत्तर प्रदेश Featured

चारा घोटालाः जेल में बंद पिता लालू यादव के लिए तेज प्रताप ने शुरु की 'न्याय यात्रा'

पटनाः चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद के लिए बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को 'न्याय यात्रा' शुरू की। हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव की युवा शाखा छत्र जनशक्ति परिषद (सीजेपी) बिहार के लोगों की सहानुभूति हासिल करने के अभियान के लिए ई-रिक्शा का उपयोग कर रही है। सीजेपी के सदस्य लालू प्रसाद के लिए 'न्याय' की मांग करते हुए अपने-अपने जिलों के प्रत्येक ब्लॉक में ई-रिक्शा में यात्रा करेंगे।

ये भी पढ़ें..बाॅलीवुड में भूमि पेडनेकर का सात साल का सफर पूरा, दम लगा के हईशा में बारे में कही यह बात

ई-रिक्शा को लालू प्रसाद की तस्वीर और 'ताराजू' के साथ सजाया गया है, जिसका शीर्षक 'सजा नहीं, साजिश' है। हालांकि तेज प्रताप यादव ने राज्य में कई ऐसे अभियान शुरू किए थे, जो सिर्फ फोटो सेशन तक सीमित थे, सीजेपी के सदस्य दावा कर रहे हैं कि 'न्याय यात्रा' लालू प्रसाद से संबंधित है, इसलिए यह लक्ष्य हासिल कर सकता है। उन्होंने दावा किया, "विपक्षी दलों ने साजिश रचकर लालू प्रसाद को जेल भेज दिया है। हम बिहार के लोगों से संपर्क कर एक ऐसे नेता के लिए समर्थन मांग रहे हैं, जो हमेशा समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के हित के लिए लड़ता रहा।"

लालू की इस लड़ाई के लिए खून भी बहाना पड़े तो बहाएंगे

दरअसल तेज प्रताप यादव ने पहले ही कहा है कि लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लगातार लड़ी। संसद से सड़क और जेल तक उन्होंने इसकी लड़ाई लड़ी। लालू प्रसाद की इस लड़ाई के लिए खून भी बहाना पड़े तो बहाएंगे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे कई विभागों में बड़ा घोटाला हुआ। नीतीश कुमार पर भी गंभीर आरोप लगे पर उन्हें क्यों जेल नहीं भेजा गया।

गौरतलब है कि झारखंड में दर्ज चारा घोटाले के पांचवें और अंतिम मामले में 15 फरवरी को रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने लालू को दोषी करार दिया और फिर 21 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई। मामले में लालू पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। CBI की स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया। लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी. लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)