लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का स्तर पता लगाने के लिए 13 से 27 मार्च तक एक बार फिर फोकस टेस्टिंग का अभियान चलाया जायेगा। होली के दौरान जो लोग बाहर से आएंगे एवं जो उन राज्यों से आएंगे जहां संक्रमण बढ़ रहा है, उन लोगों की जांच की जाएगी। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 13 मार्च से 27 मार्च तक फोकस टेस्टिंग अभियान में रंग-पिचकारी बेचने वाले, ढाबा-रेस्टोरेंट में काम करने वाले, शराब-भांग आदि की दुकान पर काम करने वालों की भी टेस्टिंग की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश में महिलाओं के लिए अनूठी पहल की जा रही है। सभी 75 जनपदों में तीन-तीन वैक्सीन बूथों पर सिर्फ महिला स्वास्थ्यकर्मी होंगी जिनके द्वारा बूथ पर आने वाली 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं तथा 45 से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाएं जो पहले से चिह्नित बीमारियों से ग्रसित है, उनका वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मिलाकर 2015144 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है जिसमें 1485893 को प्रथम डोज तथा 529251 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रुपये 250 प्रति डोज नियत की गयी है। 250 रुपये से अधिक मांगे जाते हैं, तो जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को सूचित करे। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना निशुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है।
यह भी पढ़ेंःअभिनेता अनुपम खेर ने बच्चों के साथ डांस करते हुए मनाया…
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 117 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 191 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक बनी हुई। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 1647 हो गई है। प्रदेश में एक दिन में कुल 108486 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 32086306 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि कुल सक्रिय मामलों में से 707 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 82 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि कई राज्यों एवं देशों में कोरोना के नये केस बड़ी संख्या में निरन्तर आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेशवासी सावधान रहें तथा किसी प्रकार की लापरवाही न करें। प्रदेश में संक्रमण कम हुआ है, समाप्त नहीं हुआ है। सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें, साबुन-पानी से हाथ धोते रहें तथा दो गज की दूरी बनाते हुए कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन करें।