भोपाल: राजधानी भोपाल से गोवा के लिए पहली बार आज से फ्लाइट (Bhopal To Goa Flight) शुरू हो रही है। इंडिगो की यह उड़ान 180 सीटर एयरबस के जरिए होगी। सोमवार शाम तक इसका स्पॉट फेयर 7,500 रुपए तक पहुंच गया था। एयरपोर्ट प्रबंधन पहली बार उड़ान शुरू होने पर वाटर कैनन सैल्यूट देकर स्वागत करेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक फ्लाइट का संचालन उत्तरी गोवा के मोपा एयरपोर्ट से किया जाएगा।
प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट (Bhopal To Goa Flight) मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट दोपहर 2.05 बजे गोवा के मोपा एयरपोर्ट पहुंचेगी। उससे पहले मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही इंडिगो की फ्लाइट गोवा के मोपा एयरपोर्ट से सुबह 9.35 बजे उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें..Panna Gaurav Diwas: महाकाल लोक की तर्ज पर पन्ना में बनेगा भव्य जुगल किशोर सरकार लोक
यात्रियों की संख्या बढ़ेगी –
राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा की फ्लाइट (Bhopal To Goa Flight) शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। माना जा रहा है कि अगले महीने तक यात्रियों की संख्या करीब सवा लाख तक पहुंच जाएगी। अब दोनों दिशाओं में फ्लाइट संख्या 34 होगी। फिलहाल राजा भोज एयरपोर्ट से ज्यादातर यात्री दिल्ली और मुंबई जाते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)