शिमला-कुल्लू व धर्मशाला के लिए शुरू होगी फ्लाइट सुविधा, जानें किराया

0
31
Bomb

शिमला: हिमाचल प्रदेश के तीन विख्यात पर्यटन स्थलों शिमला, धर्मशाला और कुल्लू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इससे लोगों खासतौर पर सैलानियों का आना-जाना आसान हो जाएगा। हिमाचल में विमान सेवा प्रदाता कंपनी एलायंस एयर ने हवाई उड़ानों का शेड्यूल और किराया तय कर दिया है। एलायंस एयर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शिमला से धर्मशाला के लिए 09 दिसंबर और कुल्लू के लिए 10 दिसंबर से हवाई सेवा शुरू होंगी।

शिमला से धर्मशाला के लिए सुबह 7ः40 पर उड़ान होगी और 8ः30 बजे उड़ान धर्मशाला पहुंचेगी। इसी तरह धर्मशाला से सुबह 8ः50 बजे उड़ान होगी और 9ः40 पर शिमला पहुंचेगी। इसके अलावा शिमला से कुल्लू के लिए एलायंस एयर की उड़ान सुबह 7ः40 पर होगी और 8ः30 बजे वहां पहुंचेगी। कुल्लू से शिमला सुबह 8ः50 पर वापसी की फ्लाइट होगी और 9ः40 बजे शिमला पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..कोंकण में बनेगी बारसू-सोलगांव रिफाइनरी, मिलेगा रोजगारः देवेंद्र फडणवीस

एलायंस एयर के प्रवक्ता ने बताया कि शिमला-धर्मशाला के बीच सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को हवाई सेवा होगी। जबकि शिमला-कुल्लू के बीच सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को उड़ान होगी। इनका किराया प्रति यात्री 5,138 रहेगा। बहरहाल शिमला, धर्मशाला और कुल्लू के हवाई सेवा से जुड़ने से विंटर सीजन में सैलानी अपने इन पसंदीदा स्थलों तक अब हवाई मार्ग से पहुंच सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)