UP: 109 किलो गांजा के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़े पांच तस्कर

41

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी में कथित तौर पर शामिल पांच लोगों को मंगलवार की सुबह आगरा जिले से गिरफ्तार किया और उनके पास से 109.2 किलो गांजा (अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रूपये) बरामद किया।

ये भी पढ़ें..खुशखबरी… रांची से इन रूटों पर फिर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, तकनीकी…

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को विगत काफी दिनों से पष्चिमी उत्तर प्रदेष के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में मुखबिरों को सक्रिय कर और सूचनाएं एकत्र कर एसटीएफ की कई टीमों को सक्रिय कर दिया था। इसी क्रम में आगरा परिक्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राकेश के दिशा-निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सूचनाएं एक़त्र करने की कार्रवाई की जा रही थी।

एसटीएफ की तत्परता से धरे गए अपराधी –

पहली अगस्त को वांछित व ईनामी अपराधियों के सक्रिय गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ आगरा के निरीक्षक हुकुम सिंह, उपनिरीक्षक घूम सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश गौतम, रामनरेश आरक्षी बल्देव सिंह की टीम आगर जनपद में भ्रमण पर थी। तभी एसटीएफ लखनऊ के मुख्य आरक्षी विजेन्द्र राय व नीरज मिश्र ने सम्पर्क कर टीम को अवगत कराया कि अगर जल्दी की जाए तो बाद पुल आगरा के नीचे मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

इसी सूचना पर एसटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहंुचे और पांच व्यक्तियों को कैण्टर व कार के साथ धड़ पकड़ शुरू कर दिया। पकड़े गए युवकों में चन्द्र मोहन निवासी मा.न. 146 सेक्टर 4 आवास विकास काॅलोनी, थाना सिकन्दा आगरा, मलखान उर्फ चीकू, निवासी बांस रिसाल पुरा, थाना खंदौली, आगरा, सत्यदेव उर्फ भगत सिंह निवासी बांस रिसाल थाना खंदौली आगरा, वीरेन्द्र निवासी ईसापुर थाना गुलावटी बुलन्दशहर, विजेन्द्र निवासी कस्बा व थाना खंदौली, आगरा शामिल हैं। इनके पास से 109.2 किलो गांजा, एक कैण्टर (एचआर 38 एसी 7995), एक कार (एचआर 51 एएच 8422), पांच मोबाइल, 3560 कैश, एक वोटर आईडी कार्ड, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड बरामद हुए है।

52 पैकेट में कुल 109 किग्रा गांजा –

तलाशी करने पर कैण्टर जिसकी संख्या एचआर 38 एसी 7995 तथा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एचआर 51 एच 8422 में से कुल 52 पैकेट मिले। पकड़े गए युवकों ने इन पैकेट में गांजा होने की बात स्वीकार की है। पुलिस द्वारा जब इन पैकेट का वजन कराया गया तो इसका कुल वजन 109.2 किग्रा पाया गया। इस आधार पर पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पड़ोसी राज्य उड़ीसा ला रहे थे माल –

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह अवैध मादक मदार्थ उड़ीसा से कैण्टर में लोडकर लाकर रहे हैं और यहां पर कार में अनलोड कर छोटी-छोटी मात्रा में आगरा व आसपास के क्षेेत्रों में युवाओं और नशे के लती लोगांे को बेचते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई और खुलासे भी किए हैं, जिन तथ्यों पर एसटीएफ की टीम छानबीन कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मलपुरा आगरा पर धारा 18ध्20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…