Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशटायर डालकर शव का अंतिम संस्कार करने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

टायर डालकर शव का अंतिम संस्कार करने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

बलियाः कोरोना की दूसरी लहर में गंगा में शवों को प्रवाहित किए जाने से रोकने में पुलिस जुटी है। इस बीच पुलिस द्वारा एक शव का अंतिम संस्कार टायर जलाकर किए जाने का वीडियो वायरल होने पर यहां पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। एसपी डा. विपिन ताडा ने पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंपी है।

कथित रूप से दो दिन पहले फेफना थाना अंतर्गत नदी किनारे एक शव का अंतिम संस्कार कुछ पुलिसकर्मियों ने किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में शव को टायर रखकर जलाया जा रहा है। इसमें पुलिस के जवानों की मौजूदगी में एक स्थानीय व्यक्ति शव पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकते दिखाई दे रहा है। यह वीडियो 15 मई का बताया जा रहा है। संवेदनहीनता प्रदर्शित करते इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आला अफसर हरकत में आ गए।

यह भी पढ़ेंःमोक्षदायिनी गंगा में स्नान करने से सभी दुखों से मिलती है…

पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने फेफना थाने के पांच सिपाहियों को फौरन निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए संवेदनहीनता बरतने वाले पांच सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है। सम्पूर्ण प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें