Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकार और ट्रक की जोरदार टक्कर में दो भाईयों सहित पांच लोगों...

कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में दो भाईयों सहित पांच लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास मंगलवार की सुबह बारातियों की कार और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें दो भाइयों समेत एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को निकाला। इस हादसे पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी ननकऊ सिंह के घर से चंदौली बारात गई थी। शादी के बाद एक कार से ननकऊ समेत गांव के ही हौसला प्रसाद, अनुग्रह प्रताप सिंह और उसका छोटा भाई प्रभु देव, छोटू सिंह, राजवीर सिंह लौट रहे थे। वाराणसी जिले की सीमा पार करते ही जौनपुर के जलालपुर थाना इलाके के असबरनपुर गांव के पास मकरा बाईपास त्रिलोचन पहुंचने पर जौनपुर की तरफ से वाराणसी जा रहे ट्रक से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, छोटू सिंह, दोनों भाइयों अनुग्रह प्रताप सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राजवीर सिंह की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जलालपुर थाने की पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को निकाला।

यह भी पढ़ेंःदिल्ली महिला आयोग ने किया तिहाड़ जेल के महिला सेल का निरीक्षण, दिए सुधार सुझाव

दुर्घटनास्थल से 40 किमी. दूर जब बांकी गांव में इस हादसे का खबर पहुंची तो शादी के घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ दिन पूर्व भी इसी स्थान पर एक बारात के लौटते समय हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सावनी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें