दूधी नदी में नहाते समय पांच लोग डूबे, दो के शव बरामद, सीएम ने जताया दुख

8
pune-4-children-drown

Bihar-children-died-due-to-drowning

 

नर्मदापुरमः जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम डूमर में शनिवार को दोपहर में दूधी नदी पर नहाने गए पांच लोग नहाते समय नदी के भंवर में फंस गए और गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो शव बरामद कर लिए गए, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं। रात होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है।

दोस्त ने दी गांव के लोगों को सूचना

पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर छह लड़के दूधी नदी के जैतवाड़ा घाट पर नहाने गए थे। इनमें से पांच लड़के नदी में उतरे और गहरे पानी में डूबने लगे। अपने साथियों को डूबता देख छठा लड़का भागकर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नदी में तेज भंवर चल रहा था, जिसमें पांचों समा गये।

बनखेड़ी थाने में पदस्थ हवलदार वरुण राजपूत ने बताया कि अनिकेत (18) पुत्र ओमप्रकाश अहिरवार, करण (18) पुत्र कमोद अहिरवार, किशन (18) पुत्र पप्पू अहिरवार, समीर (14) पुत्र अवधेश वंशकार और दीपेश (16) पुत्र डूमर गांव। दुर्गेश अहिरवार नदी में नहाने उतरा था, जबकि उसके साथ आया राजा नाम का युवक बाहर बैठा रहा। उसने देखा कि पांचों दोस्त रेत से फिसलकर गहरे पानी में डूब रहे हैं। वह भागकर गांव पहुंचा और लोगों को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण नदी की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। प्रशासनिक अधिकारी भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंची डीएम व एसपी

घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह मौके पर पहुंचे। नर्मदापुरम, पिपरिया से भी होम गार्ड के जवानों को बुलाया गया। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। गोताखोर टीम देर शाम तक गहरे पानी में डूबे सभी लोगों की तलाश करती रही। नाव की मदद से भी तलाश का प्रयास जारी रहा। विधायक ठाकुरदास नागवंशी और एसडीएम संतोष तिवारी भी बचाव कार्य में लगे रहे। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में आखिरकार गोताखोरों ने करण (18) और दीपेश (16) के शव बरामद कर लिए। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि अब रविवार सुबह 6 बजे से दोबारा बचाव कार्य शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Aaj Ka Rashifal 03 September 2023: आज का राशिफल रविवार 03 सितम्बर 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

सीएम ने जताया दुख

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम जिले के डूमर गांव में दूधी नदी के जेतवाड़ा घाट में नहाते समय पांच बच्चों की डूबने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)