Saturday, June 15, 2024
spot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशBareilly: एक ही परिवार के 5 लोगों के जले शव मिलने मचा...

Bareilly: एक ही परिवार के 5 लोगों के जले शव मिलने मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर के कमरे में रविवार को दंपति समेत पांच लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को घटना की निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिया है।

अंदर से बंद था दरवाजा

आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसएसपी चंद्रभान ने बताया कि हलवाई अजय कुमार गुप्ता उर्फ टिंकल (35) अपनी पत्नी अनीता (32), बेटे दिव्यांश (09) और दक्ष (03) और बेटी दिव्यंका (06) के साथ किराए के मकान में रहते थे। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि अजय का दरवाजा बंद है और कमरे से धुआं निकल रहा है।

ये भी पढ़ें..Bihar Politics: बीजेपी से सम्राट और विजय सिन्हा बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री!

दरवाजा तोड़कर निकाले गए शव

इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कमरे में धुआं भरा हुआ था और पांच शव जले हुए थे। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इधर, घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। एसएसपी चंद्रभान ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना स्थल का जायजा ले रही है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें