क्वेटाः Pakistan में तीन जगहों पर हुए सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। इनमें से एक हादसा दिल दहला देने वाला था। इस हादसे में दो वाहन आपस में टकरा गए और आग लग गई। एक वाहन के अंदर फंसे पांच लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जलकर राख हो गए।
ईरानी पेट्रोल लेकर जा रहा था वाहन
Pakistan के अखबार डॉन के मुताबिक मंगलवार को बलूचिस्तान के सिबी, नोश्की और वाशुक जिलों में ये हादसे हुए। सबसे भीषण हादसा वाशुक के नाग इलाके में हुआ। यहां ईरानी पेट्रोल ले जा रहा जाम्बिया का वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया। दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे वाहन में सवार लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। उनमें से पांच जलकर मर गए।
पहचान करना भी संभव नहीं
वाशुक के सहायक आयुक्त ने बताया कि दोनों वाहनों में सवार सभी पांच लोग जलकर मर गए। उनकी पहचान करना असंभव है। इसके अलावा सिबी जिले के मिथरी इलाके के पास क्वेटा-सिबी हाईवे पर जैकोबाबाद जा रही एक वैन एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः-Jaya Kishori: जया किशोरी के बैग पर क्यों मचा बवाल ? कितनी है कीमत… जया ने बताई सच्चई
घायलों में से दो की हालत गंभीर है। तीसरा हादसा नोश्की जिले के डाक इलाके में हुआ। यहां बारातियों से भरी गाड़ी पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)