Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की पीट-पीटकर...

जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में दहशत

सुकमाः जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम एटकाल में जादू-टोना (witchcraft) के शक में ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही सुकमा एसपी पुलिस बल और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

परिवार पर था जादू-टोना कराने का शक

इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम एटकाल में ग्रामीणों को एक परिवार पर जादू-टोना करने का शक था। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने मौसम कन्ना (60), उसकी पत्नी मौसम बीरी, मौसम बुच्चा (34), उसकी पत्नी मौसम अरजो (32) और करका लच्छी (43) की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद कोंटा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने उसी गांव के रहने वाले सवलम राजेश (21), सवलम हिड़मा, करम सत्यम (35), कुंजाम मुकेश (28) और पोडियामी एंका को गिरफ्तार कर लिया। इतनी बड़ी घटना की सूचना मिलने पर सुकमा एसपी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोंटा एसडीएम शबाब खान भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है।

यह भी पढ़ेंः-Sultanpur: सियार के हमले से घायल गाय के बच्चे की हुई मौत, पशुपालकों में दहशत

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के छारछेड़ गांव में 12 सितंबर को भी ऐसी ही सनसनीखेज घटना हुई थी। यहां भी जादू-टोना के शक में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें