मथुरा: बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग दुसायत मोहल्ले में मंगलवार शाम एक मकान का छज्जा अचानक गिरने से पांच लोगों की मौत की सूचना है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गये। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस रेस्क्यू जारी है.
बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के पास मंगलवार की शाम विष्णु बाग के लोगों के मकान का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। घर की बालकनी जर्जर थी. इस जर्जर छज्जे पर बंदर लड़ रहे थे। मलबे में 8 से 10 श्रद्धालु दब गए, जिनमें से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बाकी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः-UP Politics: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मायावती, कल से यूपी में डालेंगी…
जिला मजिस्ट्रेट पुलकित खरे ने कहा कि दीवार गिरने से घायल हुए चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान चंदन राय, अरविंद यादव, गीता कश्यप, रश्मी गुप्ता और अंजू के रूप में की गई है। मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)