बहरमपुर: मुर्शिदाबाद जिले में अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि फरक्का में पुलिस कांस्टेबल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। शेष चार मौतों में से अधिकांश को हत्या की आशंका है।
पहली घटना मुर्शिदाबाद के भगवानगोला थाना अंतर्गत बसंतपुर सड़कपाड़ा में बुधवार को एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 63 वर्षीय नजरूल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को उसके घर से बरामद कर कानापुकुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर के कई स्थानों पर चोट के निशान मिले हैं। रिश्तेदारों और पड़ोसियों का आरोप है कि उनकी पत्नी और बेटा के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि उन्होंने ही वृद्ध की हत्या की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच इसी जिले के हरिहरपाड़ा के चोया इलाके में मौत की एक और घटना घटी है। मृतक की पहचान अंजुरा बेवा (56) के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के घर के बगल में आम के बगान से शव बरामद किया। इस मामले में भी मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है। महिला के परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। हरिहरपाड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है।
वहीं आज तड़के रेजिनगर के दादपुर में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। घटना 34 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग की है। सुबह एक स्थानीय राहगीर ने दादपुर के बेलतला मोड़ पर शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। रेजिनगर थाने की पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में एक दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार रात करीब 11 बजे पुराने बीडीओ कार्यालय मोड़ के नजदीक एक घर से पति-पत्नी के शव बरामद किये हैं। मृतकों की पहचान अन्ना हलदार (42) और सुनील कुंडू (52) के रूप में हुई है। कमरे से जहर की बोतल पड़ी मिली है। दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डोमकल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली है।
यह भी पढ़ेंः-भारत और बांग्लादेश के बीच मील का पत्थर साबित होगी मिताली…
ऐसे ही फरक्का के पुलिस बैरक में एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुर्सी पर बैठे अवस्था में उनकी मौत हुई है। मृतक का नाम सुकुमार सरकार (52)। वह मालदा के वैष्णवनगर के निवासी है। प्रारंभिक पुलिस का अनुमान है कि कांस्टेबल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पता चला है कि वह बुधवार सुबह ड्यूटी पर थे। उनकी अक्सर थाने के अंदर ड्यूटी रहती थी। आज सुबह एक सहकर्मी बैरक में उन्हें बुलाने के लिए गया तो देखा कि वह कुर्सी पर अचेत पड़े हुए है। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फरक्का पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)