लखनऊः राजधानी के मोती नगर स्थित राजकीय बाल गृह (बालिका) से रविवार को किशोरियों के भागने का मामला प्रकाश में आया है। उनके भागने की सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं। इस मामले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
राजकीय बाल गृह में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसमें देखा गया कि किशोरियां बाउंड्री वाल से दीवार पर चढ़ी और छत से चढ़कर पीछे के रास्ते से भाग निकली। किशोरियों के भागने की सूचना मिली तो बाल गृह में हड़कम्प मच गया। सूचना पुलिस व जिला प्रशासन को दी गई। अधीक्षिका मिथलेश पाल ने लड़कियों के घरवालों को जानकारी देते हुए पुलिस में शिकायत की। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि भागी किशोरियों की तलाश में कई टीमें लगायी गयी है। शहर के बस स्टैंड, रेलवे और टेम्पो स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों में पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आसपास के जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंःराज्यपाल आनंदीबेन बोलीं-कोरोना ने समझाया वृक्षों का महत्व
थाना प्रभारी ने बताया आज से कुछ दिन पहले यह लड़कियां अपने घर से भागी थी। जून माह के आखिर सप्ताह में पुलिस ने इन्हें बरामद कर बाल गृह भेजा था। रविवार को मौका पाकर ये सभी भाग निकली है। इन लड़कियों की उम्र तकरीबन 15 से 17 वर्ष है और मूलरुप से सीतापुर, उन्नाव व अमरोहा जिले की रहने वाली हैं। जिलाधिकारी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराये जाने के भी आदेश दिए हैं।