Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेश5जी नेटवर्क के नाम पर ठगी से रहें सावधान, पुलिस ने cyber...

5जी नेटवर्क के नाम पर ठगी से रहें सावधान, पुलिस ने cyber crime रोकने को जारी की एडवाइजरी

Mumbai-police
Mumbai-police

मुम्बईः देश के कई बड़े शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो गई है। 5G नेटवर्क को लेकर ठग भी ठगी करने लगे हैं। ऐसे में लोगों को सावधान और सतर्क रहना होगा, नहीं तो 4G सिम को 5G में कन्वर्ट करने के लिए ठग लिंक भेजने के साथ ही दूसरे तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं है। देश के आठ प्रमुख शहरों में एयरटेल ने अपनी 5जी सर्विस लांच कर दी है।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में मौसम की दोहरी मार, बारिश के साथ बेमौसम बर्फबारी…

बात अगर पालघर की करें तो 5G नेटवर्क के नाम से अभी तक किसी भी तरह की ठगी की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। लेकिन इतना जरूर है 5G नेटवर्क के नाम पर ठगी होने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जरूर जारी की है।

देश में 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद साइबर फ्रॉड करने वाले इसके नाम पर ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह 5G नेटवर्क के नाम पर किसी भी तरह का लिंक, मैसेज या किसी अनजान नंबर से फोन आता है, तो उससे सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि लोग इस तरह की ठगी होने की घटना से बच सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें