अफगानिस्तान में हुए विस्फोट में पाकिस्तान विरोधी आतंकी संगठन के पांच नेताओं की मौत

0
27

काबुलः पाकिस्तान विरोधी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच नेता अफगानिस्तान में हुए विस्फोट में मारे गए हैं। पूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हुए एक विस्फोट में टीटीपी के शीर्ष कमांडर उमर खालिद खुरासानी सहित चार कमांडरों की मौत हुई है। कुनार प्रांत में टीटीपी के खुफिया प्रमुख अब्दुल राशिद की एक विस्फोट में मौत हो गयी। प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीटीपी के चार शीर्ष कमांडर पक्तिका प्रांत के बीरमल जिले में एक बैठक के लिए जा रहे थे। ये लोग जिस वाहन से जा रहे थे, उसमें टीटीपी के शीर्ष कमांडर उमर खालिद खुरासानी के अलावा तीन अन्य कमांडर अब्दुल वली मोहम्मद, मुफ्ती हसन और हाफिज दौलत खान भी सवार थे।

इनके वाहन में अचानक विस्फोट हुआ और चारों कमांडरों की मौत हो गयी। मोहमंद कबायली जिले से ताल्लुक रखने वाला खुरासानी टीटीपी का एक शीर्ष आतंकी माना जाता था। यह आतंकवादी समूह पूरे पाकिस्तान में शरिया कानून लागू करना चाहता है। खुरासानी के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था। ओरकजई आदिवासी जिले का हाफिज दौलत समूह का एक महत्वपूर्ण सदस्य और खुरासानी का करीबी था, जबकि मुफ्ती हसन मलकंद डिवीजन से था और उसने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के पूर्व नेता अबू बक्र अल-बगदादी के प्रति निष्ठा का वादा किया था।

ये भी पढ़ें..चीन-ताइवान में तनाव चरम पर, समुद्री सीमा के पास आमने-सामने आए…

इससे पहले अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में हुए एक विस्फोट में टीटीपी के खुफिया प्रमुख अब्दुल राशिद उर्फ उकाबी बजौरी की मौत हो गयी थी। उकाबी बजौरी कुनार प्रांत में एक बैठक में भाग लेने जा रहा था, तभी एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया, जहां हुए धमाके में उसे जान गंवानी पड़ी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…