ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

6

arrested

जयपुर: ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों से ठगी के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली पार्सल व भारी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद की है।

एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि निर्णय जैन पुत्र दीपेंद्र जैन, दीपेंद्र जैन पुत्र बाबूलाल जैन निवासी कीर्ति सागर मानसरोवर, कमलेश ने प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों का डाटा चोरी कर सीओडी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। फर्जी पार्सल बनाने वाले सुथार पुत्र कन्हैया लाल, कुलदीप पुत्र कन्हैया लाल, अभिषेक पुत्र सीताराम निवासी रतनगढ़ जिला चुरू को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 55 बैग में 9 हजार 444 पार्सल पैकेट, 27 बैग में पार्सल पैकेट लौटाए, एक बैग पैकिंग पॉलिथीन बैग, एक कार्टन लेबल रोल और कार्बन रोल, एक होंडा सिटी कार, एक कंप्यूटर सिस्टम, 03 लैपटॉप, लेबल प्रिंटर, सामान्य प्रिंटर, सात मोबाइल फोन, तीन लाख सत्तर हजार रुपये नकद और संदिग्ध लेखा रजिस्टर बरामद किया गया है। वही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि कैसे ये सीओडी के नाम पर ग्राहकों का डेटा चुराकर फर्जी पार्सल बनाकर ग्राहकों से ठगी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-मथुराः पुलिस पर पथराव मामले में 4 नामजद सहित लगभग 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ज्ञात हो कि नामी ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों का डाटा चोरी कर फर्जी पार्सल भेजकर आम जनता से ठगी करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर एसओजी की टीम ने पड़ताल शुरू की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसओजी ने बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस बदमाश डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की आड़ में ऑनलाइन डिलीवरी, कुरियर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग नाम से फर्म रजिस्टर्ड थी।

इसके बाद विभिन्न नामी कंपनियों के ग्राहकों का डेटा चोरी कर हासिल किया और देश भर के ग्राहकों को फर्जी सीओडी पार्सल भेजकर अवैध तरीके से पैसे हासिल किए। भेजे गए पार्सल ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर नहीं किए गए थे, केवल धोखाधड़ी के उद्देश्य से ग्राहकों को घटिया-सस्ता माल के नकली पार्सल भेजे गए थे और उनसे सीओडी के नाम पर पैसे प्राप्त किए गए थे। फिलहाल एसओजी के अधिकारी आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)