खेल Featured

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज, जानें कैसे देखें मैच

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आज यानी 4 अगस्त से शुरू हो रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबला के साथ ही आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप नए सत्र का भी आगाज हो जाएगा। जिसका फाइनल मुकाबला मई-जून 2023 में होगा। भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मुकाबले को आप किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते है ? मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनलों पर अंग्रेजी व हिंदी कमेंट्री में देख सकेंगे। यह भी पढ़ें- दिल्ली रेप केसः पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सीएम केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की, मंच से गिरे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इंग्लैंड डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद/जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड/ओली रॉबिन्सन।  भारत रोहित शर्मा, लोकेश राहुल/हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।