मुंबईः निर्देशक ओम राउत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ’आदिपुरुष’ इस समय सुर्खियों में है। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाएंगे। ’आदिपुरुष’ के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है। फिल्म के गानों के जरिए भगवान राम की भक्ति जगाई जा रही है। फिल्म ’आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद बैकग्राउंड में बज रहे “जय श्री राम“ गाने को लेकर दर्शकों में उत्सुकता थी।
आखिरकार “आदिपुरुष“ का पहला गाना “जय श्री राम“ रिलीज हो गया है और अजय-अतुल के संगीत ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। करीब 2 मिनट 39 सेकेंड के इस पूरे गाने को सुनने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आदिपुरुष का गीत “जय श्री राम“ मनोज शुक्ला द्वारा लिखा गया है और अजय-अतुल द्वारा रचित है। “आदिपुरुष“ की टीम ने पहले गाने को मुंबई में अनोखे अंदाज में रिलीज करने के लिए खास तैयारी की थी।
ये भी पढ़ें..बिग स्क्रीन पर एक साथ नजर आयेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर…
अजय-अतुल सहित 30 सदस्यीय कोरस टीम द्वारा लाइव परफॉर्मेंस के साथ गाने को लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अजय-अतुल ने डायरेक्टर ओम राउत, भूषण कुमार के साथ मिलकर ’जय श्री राम’ गाना बड़े ही जोश के साथ तैयार किया। “आदिपुरुष“ में एक्टर प्रभास भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि अभिनेत्री कृति सेनन सीता की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेता देवदत्त फिल्म में नाग हनुमान की भूमिका निभाएंगे। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)