Featured दुनिया

ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहली तस्वीरें आईं सामने, कोरोना के डेल्टा से अधिक म्यूटेशन

रोमः कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। इसी बीच रोम का बैमबिनो जीसू अस्पताल ओमिक्रॉन की पहली तस्वीर जारी करने में सफल रहा है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से वैरिएंट ऑफ कंसर्न कहा गया है। शोधकर्ताओं की टीम ने ओमिक्रॉन की तीन डाइमेंशनल तस्वीर जारी की हैं। यह तस्वीर किसी नक्शे की तरह दिखती हैं।

इसमें डेल्टा वैरिएंट से अधिक म्यूटेशन है जो ह्यूमन सेल्स के संपर्क में आता है। इसका अर्थ है कि नए वैरिएंट ने मानव प्रजाति के हिसाब से खुद को अनुकूल किया है। मिलान स्टेट यूनिवर्सिटी में क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर और बाम्बिनो गीसू में रिसर्चर क्लाउडिया अल्टेरी ने मीडिया को बताया कि रिसर्च टीम ने स्पाइक प्रोटीन के थ्री डायमेंशनल स्ट्रक्चर में म्यूटेशन की खोज पर ध्यान केंद्रित किया।

यह भी पढ़ें-‘मेडे’ को लेकर मिली नई अपडेट, फिल्म के टाइटल में हुआ बदलाव

इस तस्वीर को मुख्य रूप से बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से आने वाले वेरिएंट के सीक्वेंस की स्टडी से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर सभी विविधताओं के मैप को दिखाती है। इससे ओमिक्रॉन के म्यूटेशन की जानकारी मिलती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)