
मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स फिल्म को इसी साल अक्टूबर में रिलीज करने की तैयारी में है। इस बीच शनिवार को फिल्म से अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट किया गया।
T 4398 – परिवार का साथ है सबसे ख़ास ✨
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 3, 2022
जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास ❤️#Goodbye releasing in cinemas near you on 7th October 2022!#GoodbyeOnOct7@iamRashmika @Neenagupta001 @pavailkgulati @ElliAvrRam @AshishVid @whosunilgrover #SahilMehta @imAbhishekhkhan pic.twitter.com/zVl61HimEA
फिल्म के इस फर्स्ट लुक में अमिताभ और रश्मिका साथ में मिलकर पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि गुडबाय में अमिताभ और नीना रश्मिका के माता-पिता के किरदार में होंगे। फिल्म में अमिताभ, नीना और रश्मिका के अलावा पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें..संस्कृत को राष्ट्रभाषा बनाने की मांग वाली याचिका खारिज, जज ने…
बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही मनोरंजन से भरी इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं निर्देशन विकास बहल ने किया है। यह फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…