Film The Raja Saab : साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘The Raja Saab’ में काफी व्यस्त है। वहीं फिल्म मेकर्स ने सोमवार को फिल्म की एक झलक शेयर की जिसमें प्रभास को एक शानदार अवतार में देखा जा सकता है। इसे देखकर लोगों का कहना है कि, वो अपने पुराने अवतार में वापस आ गये है।
फिल्म के इस सीन के मचाया धमाल
इस वीडियो की शुरुआत में प्रभास की एक खूबसूरत विंटेज लोकेशन में बाइक से एंट्री होती है। फूलों का गुलदस्ता थामे प्रभास अपनी बाइक से उतरते हैं और खुद को बाइक के शीशे में निहारते हुए अपने ही ऊपर फूल बरसाते हैं। इसके साथ ही वीडियो में यह भी बताया गया है कि, फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिलहाल, इसकी 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक और बड़ा शेड्यूल 2 अगस्त से शुरू होने वाला है।
The Raja Saab
बता दें, फिल्म का संगीत एस.एस. थमन ने दिया है और राम लक्ष्मण मास्टर्स और किंग सोलोमन ने फाइट कोरियोग्राफी की है, जो फिल्म में धमाल मचा रही है। बाहुबली फेम कमलाकनन आर.सी. वीएफएक्स के प्रभारी हैं। मारुति द्वारा निर्देशित और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित ‘The Raja Saab’ पांच भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: जन्मदिन के मौके पर Sanjay Dutt ने खुद को दिया महंगा तौहफा, खरीदी 4 करोड़ की ये लग्जरी कार
कल्कि में नजर आये थे प्रभास
प्रभास हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे, जो 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी है। साइंस फिक्शन और पौराणिक कथाओं को मिलाकर बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी हैं, बता दें यह हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर देश और विदेशों में कुल 1,024.55 करोड़ रुपये की कमाई की है।