जम्मू में ब्लैक फंगस से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

45

जम्मू: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अब ब्लैक फंगस ने भी जम्मू कश्मीर में अपने पांव फैलाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लैक फंगस अर्थात म्यूको माइकोसिस से पहली मौत हुई है। इस कोरोना संक्रमित मरीज से नेगिटिव आने के बाद इसमें ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए थे। 40 वर्षीय यह मरीज पुंछ जिले का रहने वाला था। जम्मू में ब्लैक फंगस से हुई इस पहली मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और जीएमसी में अन्य मरीजों की भी जांच की जा रही है।

जीएमसी की प्रिंसिपल डा. शशि सूदन शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। सरकार ने इस बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। प्रिंसिपल जीएमसी का कहना है कि जीएमसी में जब यह मरीज आया था तो उसका मधुमेह का स्तर 900 चला गया था। मरीज की हालत गंभीर बनी हुई थी। शुक्रवार दोपहर को मरीज की मौत हो गई। उसके शव को पुंछ में ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस एक मरीज से दूसरे मरीज में नहीं फैलता है। इस पर रोक लगाई जा सकती है। कोविड 19 के मरीजों को स्टेरायड दिए जाते हैं। इससे ब्लड शूगर का स्तर बढ़ जाता है। डॉक्टरों के अनुसार म्यूको माइकोसिस के मामले कोरोना के उन मरीजों में देखे जा रहे हैं जिन्हें स्टेरॉयड दिया गया था। खासतौर पर उन लोगों में जो डायबिटीज और कैंसर से पीड़ित हैं।