Agniveer Army Recruitment, वाराणसीः रविवार से कैंट क्षेत्र के रणबांकुरे स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती रैली के पहले दिन वाराणसी समेत आसपास के 12 जिलों के अभ्यर्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट बनने के लिए युवाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया। बुलाए गए 1091 अभ्यर्थियों में से 847 ने दौड़ में हिस्सा लिया। सिर्फ 141 युवा ही दौड़ में पास हुए।
देखें आगे के पूरे कार्यक्रम
सेना भर्ती निदेशक के मुताबिक अग्निवीर सेना भर्ती रैली 21 अगस्त तक रणबांकुरे स्टेडियम में होगी। दूसरे दिन 5 अगस्त 2024 को अग्निवीर 8वीं और 10वीं पास ट्रेडमैन की भर्ती होगी। इसमें सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। अग्निवीर जीडी भर्ती 5 अगस्त को होगी। इसमें चंदौली जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। इसी तरह 06 अगस्त को अग्निवीर जीडी के लिए वाराणसी, मऊ और सोनभद्र जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-जनता दर्शन में बोले सीएम योगी, सबकी समस्या का होगा निस्तारण, 400 लोगों से की मुलाकात
7 अगस्त को अग्निवीर जीडी- गाजीपुर जिले की जखनिया तहसील को छोड़कर 6 तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 8 अगस्त 2024 को अग्निवीर जीडी- गाजीपुर जिले की जखनिया तहसील और गोरखपुर जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 9 अगस्त 2024 को बलिया जिले की सिकंदरपुर तहसील को छोड़कर 5 तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 10 अगस्त 2024 को बलिया जिले की सिकंदरपुर तहसील और देवरिया व मिर्जापुर जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके पूर्व अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवा शनिवार की शाम को ही शहर में पहुंच गए थे। रात 12 बजे सभी लोग अपने प्रवेश पत्र के साथ रणबांकुरे स्टेडियम पहुंचे और भर्ती के लिए निर्धारित प्रक्रिया पूरी की। भर्ती रैली के मद्देनजर छावनी क्षेत्र और रणबांकुरे स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)