Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSaharanpur Firing: सहारनपुर में श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर फायरिंग

Saharanpur Firing: सहारनपुर में श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर फायरिंग

Saharanpur Firing: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में तलहेड़ी चुंगी पर श्मशान भूमि पर कब्जे को लेकर शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में दो युवक घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि देवबंद थाने के तलहेड़ी चुंगी के पास खाली पड़ी जमीन पर एक पक्ष काम करवा रहा है। वहां दूसरे पक्ष ने मारपीट कर फायरिंग कर दी। इस दौरान दो लोगों को गोली लग गई। एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी है। जबकि, दूसरे व्यक्ति के हाथ में जख्म है। दोनों की हालत सामान्य है। दोनों घायलों का मेडिकल कराया गया है।

Saharanpur Firing: मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें जांच कर अभिलेख जुटाने के साथ ही सीसीटीवी देखने के बाद तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घायलों को तत्काल शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। फायरिंग की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

ये भी पढ़ेंः- Saif Ali Khan Attack: ट्रेन से पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी, IG RPF ने दी जानकारी

श्मशान घाट की जमीन पर कब्जे को लेकर भीड़े दो पक्ष

शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब मुजफ्फरनगर रोड स्थित तलहेड़ी चुंगी पर श्मशान घाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में न सिर्फ जमकर मारपीट हुई, बल्कि फायरिंग भी हुई। एक पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने वहां खड़ी कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें