Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमRanchi: जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग, गोली लगने से एक युवक...

Ranchi: जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग, गोली लगने से एक युवक गंभीर रुप से घायल

  • Ranchi News : कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों पक्षों ने फायरिंग भी की वहीं फायरिंग के दौरान आकाश नाम के एक युवक को गोली लग गई गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है। बता दें, ये घटना बुधवार देर रात की है।
  • जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट 
  •  जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि, गगन और आकाश के बीच मारपीट हुई थी और देखते ही देखते मारपीट इतनी बढ़ गई कि, एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। साथ ही बताया जा रहा है कि, दोनों अलग-अलग बिल्डर के लिए जमीन पर कब्जा करने का काम करते हैं, गगन ने एक बिल्डर के लिए बाउंड्रीवाल बनवाई थी जिसे दूसरे पक्ष ने देर रात तोड़ दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और फिर मारपीट और फायरिंग भी हुई बता दें, इस मारपीट में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए है।
  • फायरिंग में घायल युवक को भेजा अस्पताल 
  • इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है, एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फायरिंग में घायल युवक को अस्पताल भेजने के बाद सड़क पर लोगों ने हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पहुंची और लोगों को शांत कराया। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाने में भी जमकर हंगामा किया, यहां तक की कोतवाली DSP से धक्का-मुक्की भी की गई। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया।
  • ये भी पढ़ें: Indore: ऑयल मिल में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से दहल उठे लोग , दो फ्लैट भी चपेट में 
  • DSP ने दी जानकारी 
  • कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई है, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया है, जिसको देखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
  • (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें