विदाई के बाद घर जा रहे दूल्हा-दुल्हन की कार पर फायरिंग, थाने पहुंची बारात

391

भोपाल: राजधानी के टीला जमालपुरा इलाके में निकाह के बाद घर जा रहे दूल्हे-दुल्हन की कार पर मोपेड सवार अज्ञात बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर दी। इस हमले में दूल्हा-दुल्हन बाल बाल बच गए। एक गोली कार के गेट पर लगी, जबकि दूसरी गोली गाड़ी में धंस गई। फिलहाल हमले की वजह का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस जांच में जुटी है।

थाना प्रभारी राधेश्याम रेहगर ने बताया कि आरिफ नगर में रहने वाला मोहम्मद सलमान (30) कपड़े की दुकान चलाता है। गुरुवार को नगर निगम के कम्युनिटी हॉल में उसकी शादी थी। निकाह होने के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे विदाई हुई, जिसके बाद नव दंपती कार से घर जाने के लिए निकले। कम्युनिटी हाल से करीब 20 मीटर दूर जाकर दूल्हा सलमान कार खड़ी कर रिश्तेदारों से बात करने लगा। उसी समय मोपेड पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही युवकों ने फायर कर दिया। गोली चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच मोपेड सवार भाग निकले। थाना प्रभारी रेहगर ने बताया कि फायरिंग देशी कट्टे से हुई है। एक गोली गेट पर लगने के बाद सड़क पर गिरी है, जबकि दूसरी कार के गेट में धंसी है।

यह भी पढ़ेंः-कृषि कानूनों की वापसी पर बोले सीएम सोरेन, ‘पहले गला दबाओ, गला दबाने पर भी न मरे तो गले लगा लो’

घटना के बाद बारातियों के साथ दूल्हा पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दूल्हे-दुल्हन दोनों से पूछताछ की, लेकिन दोनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया। दुल्हन ने भी ऐसा कुछ नहीं बताया कि जिससे कि हमले की वजह का खुलासा हो सके। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)