spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसड़क निर्माण के विवाद में हुई फायरिंग, 8 वर्षीय मासूम को लगी...

सड़क निर्माण के विवाद में हुई फायरिंग, 8 वर्षीय मासूम को लगी गोली

मोतिहारीः जिले के पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र में सड़क ढलाई को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, इस दौरान वहां दोनों के बीच झगड़ा देख रहे एक मासूम के कंधे में गोली लग गई, जिसे आनन फानन में पकड़ीदयाल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया।जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के इटवा गांव की हैं। मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की बाबत मिली जानकारी के अनुसार पकड़ीदयाल के इटवा गांव में सड़क का निर्माण कराया जा रहा था,जिस सड़क निर्माण को लेकर शमीम और अलियाज के बीच विवाद शुरू हो गया, सड़क ढलाई को ले कर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शमीम ने अलियाज पर गोली चला दी, इस दौरान दोनों के बीच हो रहे विवाद को बगल में खड़ा हो कर देख रहे एक 8 वर्षीय मासूम को गोली लग गई, गोली मासूम के कंधे में लगी है।पुलिस को आने के बाद शमीम वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला शमीम और एलियाज आपस में रिश्तेदार है और शमीम का अपराधिक इतिहास है। पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका हैं।

इस मामले पर घायल मासुम की मां इटवा निवासी जाकिर की पत्नी ने बताया की मेरा 8 वर्षीय पुत्र जमुल्लह घर के पास खेल रहा था, इसी बीच शमीम और एलियाज के बीच सड़क निर्माण को लेकर विवाद हुआ,और शमीम ने गोली चला दी, एलियाज़ तो बच गया लेकिन वह गोली मेरे बेटे को लग गई। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें