Featured राजस्थान

दीपावली पर जमकर हुई आतिशबाजी, राजस्थान के आठ शहरों की हवा हुई 'जहरीली'

पटाखे

जयपुरः दीपावली की रात हुई जमकर आतिशबाजी से जयपुर समेत राजस्थान के आठ शहरों की हवा में प्रदूषण का 'जहर' घुल गया। प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त इजाफा होने के कारण पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जोधपुर शहर की हवा खराब हुई है। जोधपुर शहर पहली बार इस सीजन में रेड जोन में आ गया। जोधपुर में मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लेवल 300 के पार पहुंच गया। यह दिल्ली एनसीआर के शहरों के बराबर रहा।

ये भी पढ़ें..अमेरिका के व्हाइट हाउस में धूमधाम से मनाई गयी दीपावली, राष्ट्रपति बाइडन ने दी बधाई

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) से जारी आंकड़ों के अनुसार जोधपुर के बाद पाली दूसरा ऐसा शहर रहा, जहां आबोहवा खराब रही। यहां एक्यूआई लेवल 262 मापा गया। वहीं, जयपुर में भी कल के मुकाबले एक्यूआई लेवल 100 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 257 पर पहुंच गया। राजधानी में करीब 64 फीसदी प्रदूषण बढ़ गया। जयपुर में प्रदूषण के बाद सुबह करीब आठ बजे तक आसमान में धुंध रही। हालांकि, सूरज निकलने के साथ ही धुंध छट गई और आसमान साफ हो गया। इससे पहले रात में आतिशबाजी के कारण शहर में जगह-जगह धुआं होने से अस्थमा मरीजों को भी परेशानी हुई। जयपुर में अलग-अलग तीन जगहों पर प्रदूषण का स्तर मापा जाता है, जिसमें आदर्श नगर क्षेत्र में सुबह 8 बजे सबसे ज्यादा 257 लेवल रहा। जबकि पुलिस कमिश्नरेट के आस-पास 255 और शास्त्री नगर में 207 लेवल रहा।

जयपुर, पाली, शहर में कल तक प्रदूषण का स्तर 150 से नीचे था, वह बढ़कर 200 के ऊपर चला गया। केवल उदयपुर और अलवर ही ऐसे शहर रहे, जहां एक्यूआई लेवल 200 से नीचे रहा। उदयपुर में एक्यूआई लेवल 196, जबकि अलवर में 141 रहा। प्रदूषण को लेकर जयपुर, कोटा, पाली, भिवाड़ी, अजमेर शहर ऑरेंज जोन में है, जबकि जोधपुर रेड जोन में आ गया। वहीं अलवर और उदयपुर मंगलवार को यलो जोन में है। एक दिन पहले अलवर ग्रीन जोन में था, जहां एक्यूआई लेवल 100 से नीचे था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…