Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिहार से नई दिल्ली जा रही बस में लगी...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिहार से नई दिल्ली जा रही बस में लगी आग, कोई हताहत नही

लखनऊः उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार से नई दिल्ली जा रही एक निजी बस में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपने चपेट में ले लिया। बस में सवार पचास से अधिक यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

थाना प्रभारी निरीक्षक ऊसराहार अमरपाल सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक सवारी बस में आग लग गयी। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पा लिया है।

यह भी पढ़ेंःसर्दी-जुकाम से हैं परेशान तो यह घरेलू चीजें करेंगी इनका निदान

पुलिस ने बताया कि यह निजी बस बिहार के पूर्णिया से नई दिल्ली जा रही थी। हादसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नम्बर 128 के पास घटित हुआ है। सभी यात्रियों को दूसरे वाहन में सवार कर उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें