Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमॉडल शॉप में लगी भीषण आग, 5 करोड़ की विदेशी शराब जलकर...

मॉडल शॉप में लगी भीषण आग, 5 करोड़ की विदेशी शराब जलकर खाक

Major fire in Gurugram's liquor shop

गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक शराब की दुकान में  आग लगी गई, जिसमें करोड़ों रुपए की विदेशी शराब जलकर खाक हो गई। घटना गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड के पास सेक्टर-55 का है। दमकल अधिकरियों ने बताया कि दुकान में आग लगने की सूचना उन्हें सुबह करीब साढ़े छह बजे मिली।

जिसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। हालांकि घटना में किसीके हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के कर्मचारियों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। सेक्टर-29 फायर स्टेशन के फायरमैन जसबीर ने बताया कि जब हम घटनास्थल पहुंचे तो आग द लिकर फोर्ट नाम की मॉडल शाप की दुकान से सुबह उठनी शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री ने किया किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, खिलाड़ियों से की ये अपील

मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, दुकान में रखी 4 से 5 करोड़ की विदेशी शराब का स्टाक जल चुका था। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं, लेकिन आग लगने का सबसे संभावित कारण बिजली का शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें